मेहनत और लगन से पढ़ाई करके ही प्राप्त किया जा सकता है लक्ष्य- बी एल सिंह रायबरेली। बीएसएस पब्लिक स्कूल-इन्दिरा नगर का वार्षिकोत्सव अत्यन्त धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अनेकों शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत के उपरान्त प्रमुख प्रस्तुतियां आज है सण्डे, कश्मीरी डांस, स्कूल चले हम, रामायण थीम एक्ट, आर्मी डांस, पंजाबी डांस, मोबाइल एडीक्सन इत्यादि प्रस्तुत किये गये। आर्मी एक्ट पर श्रोता भाव विभोर हो गये। बेटी बचाव बेटी पढ़ाओं एक्ट में समस्त श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गये। भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में प्रमुख रूप से अभिषेक, अक्षिता सिंह, आराध्या, आत्या, दिव्यांश, कृष्णा, नैन्सी, नितिशा, प्रिन्स, प्रियांशी, अक्षय प्रताप सिंह एवं अखण्ड प्रताप सिंह इत्यादि रहे। विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक ने विद्यालय में 2023-24 में चयनित आई० आई०टी० जे०ई० मेंस में चयनित छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी तथा इस वर्ष से इन्दिरा नगर एवं अमोल विहार शाखा में ए०आई० लागू किये जाने हेतु अवगत कराया गया। अन्त में बच्चों को मोमेन्टों एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रबन्ध निदेशक बी एल सिंह ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए यह कहा है कि मेहनत और लगन से पढ़ाई करने वाले बच्चे सफलता हासिल करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हैं ऐसे में सभी बच्चों की पढ़ाई में अभिभावकों को भी पूरी तरह से समर्पित भाव से अपने अपने बच्चों की मदद करनी चाहिए। इस अवसर पर वाइस चेयरमैन अवनीश सिंह, संरक्षक एल0 सी कनौजिया ,प्रधानाचार्य तथा इन्दिरा नगर एवं अमोल विहार के प्रधानाध्यापिकायें एवं समस्त शिक्षकगण एवं अभिभावक उपस्थित रहे।