ऊंचाहार रायबरेली । गांव से लेकर कस्बे तक उपभोक्ता बिल के लिए परेशान घर बैठे बिल बनाए जाने तथा मीटर स्टोर करने से लोगों के बिल हो रहे गड़बड़ फिर शुरू होता है बिजली दफ्तर के चक्कर काटने का सिलसिला उपभोक्ताओं से की जाती है अबैध वसूली कभी बिल ठीक करने के नाम पर तो कभी मीटर स्टोर के नाम पर उपभोक्ताओं को डराया तथा धमकाया जाता है फिर अवैध वसूली की जाती है मीटर रीडर को स्टोर तथा गलत बिल एजेंसी के सुपरवाइजर द्वारा करवाया जाता है वही उपभोक्ताओं से वसूली कराई जाती है जो भी मीटर रीडर नहीं मानता उसको बाहर का रास्ता दिखाया जाता है ऊंचाहार के रीडर आशीष कुमार ने बताया की अकोढिया रोड टाउन में रेनू वाइफ ऑफ महेश अकाउंट नंबर 4383 586000 को स्टोर रीडिंग को एसडीओ ने पंच कर दिया जिस पर झल्लाए सुपरवाइजर ने मेरी आईडी बंद कर दी ।