फाइलेरियारोधी दवा खाएं, दवा सुरक्षित है : फाइलेरिया मरीज अमेठी, 16 फरवरी 2024 हमने दवा नहीं खाई तो आज इस मुसीबत मे पड़े हैं | चलने फिरने में दिक्कत है, परिवार पर बोझ हैं | हमने फाइलेरिया से बचाव की दवा नहीं खाई और आज फाइलेरिया से पीड़ित हैं | कम से कम तुम जन तो कुछ सीखो और फाइलेरिया से बचाव की दवा खाओ | आज जब दरवाजे पर लोग दवा खिलाने आए हैं तो काहे नहीं दवा खाए रहे हो | फाइलेरिया से बचाव की दवा खाओ और इस बीमारी से बचो | यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है | यह बातें जामो ब्लॉक के गांव कटारी निवासी फाइलेरिया पेशेंट प्लेटफार्म के सदस्य 62 वर्षीय चंद्रिका प्रसाद ने ग्रामीण रजनी के घरवालों से कहीं | इन शब्दों का यह प्रभाव पड़ा कि रजनी सहित घर के कुल छह सदस्यों ने फाइलेरियारोधी दवा का सेवन किया | क्षेत्र की आशा कार्यकर्ता प्रीति कटारी बताती हैं कि मंगलवार को रजनी के परिवार के लोगों ने फाइलेरिया की दवा का सेवन करने से मना कर दिया था | अगले दिन बुधवार को हम चंद्रिका प्रसाद को लेकर रजनी के घर गए और चंद्रिका प्रसाद ने उपरोक्त बातों को बताया जिसके बाद लोगों ने फाइलेरियारोधी दवा का सेवन किया | इस बार अभियान में फाइलेरिया प्लेटफ़ॉर्म के सदस्य बहुत मदद कर रहे हैं | जिसका परिणाम है कि कुछ लोग विशेषकर नौजवान तो फाइलेरिया रोधी दवा मांग कर खा रहे हैं | फाइलेरिया प्लेटफ़ॉर्म के लोगों ने सर्वजन दवा सेवन अभियान(आईडीए) के शुरू होने से पहले ही लोगों को इसकी जानकारी देनी शुरू कर दी थी और अब अभियान के दौरान भी यह हमारे साथ घर-घर जा रहे हैं | मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह ने कहा कि जनपद में 10 से 28 फरवरी तक आईडीए अभियान चल रहा है जिसके तहत लोगों को घर-घर जाकर और बूथ के माध्यम से फाइलेरिया रोधी दवा आइवरमेक्टिन, डाईइथाइल कार्बामजीन और एल्बेंडाजोल खिलाई जा रही है | लोग अभियान में बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं | जिसका यह परिणाम हुआ है कि अभियान के शुरू के चार दिनों में 22.16 लाख जनसंख्या के सापेक्ष पाँच लाख से अधिक लोगों ने फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन किया है | इस अभियान में स्वयंसेवी संस्था पीसीआई और सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर) सामुदायिक जागरूकता की गतिविधियां कर रहे हैं जिसके तहत विद्यालयों, पंचायत भवनों और कोटेदार की दुकानों पर गतिविधियां की जा रही हैं | इसके साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन और पाथ संस्था तकनीकी सहयोग कर रही है | इसके अलावा पेशेंट प्लेटफॉर्म के सदस्य लोगों को फाइलेरियारोधी दवा खाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं |