रायबरेली:आज आधारशिला कॉलेज आफ प्रोफेशनल कोर्सेज के अध्यक्ष डॉ. तहसीलदार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर यह जानकारी दी कि 15 फरवरी को आधारशिला कॉलेज आफ प्रोफेशनल कोर्सेज और राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउंडेशन की संयुक्त तत्वधान में मिशन शक्ति एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा।जिसमें महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण, शिक्षा, साहित्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा। जिसमें महिला सशक्तिकरण के लिए श्रीमती डॉ अमिता खुबेले जी, पर्यावरण के क्षेत्र में डॉ महादेव सिंह जी, शिक्षा के क्षेत्र में कन्हैयालाल और साहित्य के क्षेत्र में डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह जी एवं समाज सेवा के क्षेत्र में सुरेंद्र बहादुर सिंह पूर्व विधायक को सम्मानित किया जाएगा। उस समय उनके साथ राष्ट्रीय मानवाधिकार फाउण्डेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अजय कुमार सिंह जी प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश मोहम्मद अनीश, प्रदेश सचिव उत्तर प्रदेश मो माजिद, एवं आधारशिला संस्थान के ओ.एस.डी. गिरजा शंकर सिंह व अर्पण श्रीवास्तव समेत अन्य लोग मौजूद रहे।