रायबरेली। भारतीय जनता पार्टी द्वारा “गांव चलो अभियान” के तहत पूरे प्रदेश के साथ-साथ रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में भी 4 फरवरी से 11 फरवरी तक यह अभियान चल रहा है। रायबरेली लोकसभा प्रभारी वीरेन्द्र तिवारी ने बताया कि “गांव चलो अभियान” के माध्यम से भाजपा द्वारा पूरे लोकसभा क्षेत्र में 4 फरवरी से 11 फरवरी तक प्रत्येक गांव तथा बूथ तक पहुंचकर व्यापक जनसंवाद का अभियान चल रहा है,जिसमें पंचायत एवं सहकारिता के जनप्रतिनिधि,विधायक,पूर्व विधायक,जिला पंचायत अध्यक्ष,ब्लाक प्रमुख,नगर पंचायतों के अध्यक्ष सहित पार्टी के सभी प्रदेश,क्षेत्र एवं जिला स्तर के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता तथा कार्यकर्ता गांव में प्रवास करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  के नेतृत्व की केन्द्र सरकार की सेवा, सुशासन व गरीब कल्याण की योजनाएं तथा विकसित भारत का विजन को गांव, मजरो, टीलो, चौपालो तथा बूथों पर चर्चा कर रहे हैं।