बीएसएस पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम रायबरेली।बीएसएस पब्लिक स्कूल अमोल विहार रायबरेली में सत्र 2023- 24 का वार्षिकोत्सव का शानदार आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती पूजा यादव आईएएस सीडीओ रायबरेली द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ स तत्पश्चात अनेकों सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये, बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों में सर्वप्रथम सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के  उपरांत छात्र-छात्राओं ने अनेको कार्यक्रम जैसे चेहरे पर मुस्कान, किसी ने मेरा श्याम देखा, तू इतनी देर को है माँ, सपनों में रात मुझे आया, अकेले हम अकेले तुम, वो है अलबेला, इत्ती सी हंसी, भारतीय सेना को सलाम, सॉरी दीदी, माँ मुझे अपना आँचल, कोविड अधिनियम, बाल श्रम, डांडिया, यातायात नियम,लड़कों का अभिनय, हर घर तिरंगा, 5 राज्य नृत्य,  ब्रज की होली प्रस्तुत किये प् कई कार्यक्रम सामाजिक चेतना, सेना की शौर्यगाथा एवं बाल श्रम उन्मूलन से संबंधित थे।  इसमें कुछ पल ऐसे भी थे जहाँ दर्शक दीर्घा में बैठे अभिभावक अपने आंसुओं को नही रोक पाये। वहीं भारतीय सेना को समर्पित नाटिका में भारतीय जवानों द्वारा विपरीत परिस्थितियों में भी देश की रक्षा के लिये दिये जा रहे बलिदानों को दर्शाया गया