रायबरेली| भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल के प्रयासों के चलते ऊंचाहार एक्सप्रेस पुनः शुरू किए जाने पर ऊंचाहार नगर पंचायत भवन में उनका भव्य स्वागत किया गया । इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने कहा  कि मैं रायबरेली जिले की जनता की प्यार एवं wस्नेह के चलते रायबरेली जिले में आजीवन कार्य करूंगा और यहां पर पूर्व के नेताओं ने जिसमें प्रधानमंत्री तथा सुपर प्रधानमंत्री शामिल हैं, ने जनता से कभी सीधे संवाद नहीं किया और   न ही उनकी मूलभूत समस्याओं का निवारण किया।  मात्र एक दो  औद्योगिक इकाइयां देकर अपनी बहुत बड़ी उपलब्धि समझने वालों पर कटाक्ष करते हुए अजय अग्रवाल ने कहा कि एम्स हॉस्पिटल, रेल कोच तथा रेल पहिया फैक्ट्री को भाजपा सरकार ने चालू कराया है।  उन्होंने कहा कि 2014 के चुनाव हारने के बाद भी वह  मंत्रियों तथा प्रधानमंत्री जी का दरवाजा खटखटाते रहे हैं और आज रायबरेली में जो भी कुछ है वह भारतीय जनता पार्टी की ही देन है। अजय अग्रवाल ने आगे कहा की विश्व पटल पर रायबरेली का नाम सभी जानते हैं परंतु विकास में यह जिला अति पिछड़ा हुआ है और वह रायबरेली जिले को नोएडा कि भांति विकसित करने के लिए कृत संकल्पित हैं।