डबल इंजन की सरकार बनने के बाद विकास का पहिया तो प्रदेश में तेजी से दौड़ रहा है। किंतु लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदारों की करतूतो से आमजन जर्जर सड़कों पर ठोकर खाने के लिए मजबूर दिखाई पड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला ग्राम सलेथू जाने वाले मार्ग पर देखने को मिला जहां सरकार द्वारा सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने तथा राजस्व मार्ग से जुड़ी गांव की सड़कों का नवनिर्माण करने का भारी भरकम पैसा भेजा जा रहा है। किंतु राजनीतिक दबाव चहेते ठेकेदारों की खिदमत गाड़ी तथा खुद के नफे नुकसान का जोड़ गणित लगा सड़कों का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। मामला क्षेत्र की बड़ी आबादी वाले गांव से जुड़ा है जहां गांव में स्थापित डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज, जूनियर हाई स्कूल, एवं प्राइमरी पाठशाला में पढ़ने वाले बच्चों राहगीरों सहित आम जनमानस को अत्यंत जर्जर सड़क से होकर गुजरना पड़ रहा है। ग्रामीणों की मांग है कि जल्द से जल्द इस मार्ग का सुदृढ़ीकरण कराकर लोगों को चलने में सुगमता प्रदान की जाए।