रायबरेली जिले के विकास क्षेत्र सलोन स्थित कस्बे में भारी वाहनों के आवागमन से हाल ही में नवयुवक व्यवसाई की हुई मौत के बाद कस्बे में भारी वाहनों की नो एंट्री हो गई है। अब भारी वाहनों का आवागमन ग्रामीण अंचल के रास्ते से हो रहा है। रायबरेली प्रतापगढ़ राजमार्ग पर स्थित सलोन बाईपास की उसरी नहर माइनर सड़क से भारी वाहन आए दिन गुजर रहे। जिसकी वजह से सड़क तो गड्ढे में तब्दील हो ही रही है। ग्रामीण आंचल से आने जाने वाले राहगीरों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है आने जाने वाले राहगीरों का कहना है कि किसी न किसी दिन भारी दुर्घटना हो सकती है। उसरी नहर माइनर सड़क आधा दर्जन से अधिक गांव को जोड़ने वाला रास्ता है। जिसमें उसरी रामीपुर, पृथ्वीपुर, माधवपुर निनैया सहित सलोन बाजार के सई नदी को पार कर स्कूली बच्चों , किसानों और आम राहगीरों का आवागमन बना रहता है। ऐसे भारी वाहनों का उसरी नहर माइनर सड़क पर आये दिन लगातार आवागमन से राहगीरों को काफी समस्या का सामना तो उठाना ही पड़ता है। भारी वाहनों के बोझ तले सड़क मार्ग गढ्ढों में तब्दील होता जा रहा है।और जिम्मेदार अंधे,बहरे और गूंगे बनकर भारी हादसे का इंतजार कर रहे हैं।