रायबरेली में कोहरे का असर कम हुआ है लेकिन अभी भी कई गाड़ियां जिनकी रफ्तार अभी भी थमी हुई है यह गाड़ियां अभी भी विलंब से चल रही हैं जिसमें त्रिवेणी और नीलांचल ट्रेनिंग विशेष तौर से लेट चल रही हैं दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस भी 2 घंटे लेट और बनारस से देहरादून जाने वाली जनता मेल डेढ़ घंटे लेट चल रही थी पंजाब में सवा दो घंटे और बनारस से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ लगभग 40 मिनट देर से आई इस कारण सभी यात्री परेशान हुए स्टेशन अधीक्षक का कहना है कोहरा कम हुआ है जिससे धीरे-धीरे गाड़ियों का संचालन सही समय से हो रहा है बहुत ही जल्दी सारी ट्रेनें नियमित ढंग से चलने लगेंगे