रायबरेली। विकास क्षेत्र के अंतर्गत खीरों स्थित श्री सूरजदत्त कांती देवी पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तहसीलदार लालगंज मंजुला मिश्रा उपस्थिति रहीं। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को निर्भीक व निष्पक्ष मतदान के द्वारा स्वस्थ लोकतंत्र की स्थापना के बारे में जानकारी देते हुए सभी को जागरूक होने व अपने अभिभावकों के साथ अपने मौलिक अधिकार अर्थात् मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरुवार को कस्बा खीरों के दुकनहां रोड पर स्थित श्री सूरजदत्त कांती देवी पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में लालगंज तहसील क्षेत्र की तहसीलदार, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं। तहसीलदार ने सभी छात्र-छात्राओं को मतदान की महत्ता और मताधिकार के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि मतदान प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है। हर किसी को अपने मताधिकार का निर्भीक होकर प्रयोग करना चाहिए। निर्भीक मतदान से एक स्वस्थ व साफ-सुथरे लोकतंत्र की स्थापना होती है