रायबरेली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार जनपद में पी0डी0ए0 पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत बछरावां विधान सभा क्षेत्र के राजामऊ एवं इचौली सेक्टरों में आयोजित जनपंचायतों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इं0 वीरेन्द्र यादव नें कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने एवं बेरोजगार को रोजगार देने व महंगाई से राहत देने का चुनाव पूर्व वादा करनें वाली भाजपा सरकार लोगों को धोखा देने का काम कर रही है। जनपद की अधिकांश सड़के क्षतिग्रस्त है शहर में चलना दुश्वार है आये दिन लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है जलजीवन मिशन में ग्रामीण सम्पर्क मार्गों को भी तोड़ कर खराब कर दिया गया है मरम्मत के नाम पर कोई जिम्मेदार सुनने को तैयार नहीं है। अमृत सरोवर योजना के नाम पर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है तहसीलों एवं थानों में गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है भ्रटाचार हावी है भाजपा की डबल इंजन सरकार जनविरोधी है। उन्होनें कहा कि पी0डी0ए0 एक जन आंदोलन है जो प्रत्येक वर्ग किसानों, मज़दूरों, युवाओं, महिलाओं, गरीबों की भलाई हेतु लोगों को एक साथ लाने का काम कर रहा है। पी0डी0ए0 समानुपातिक हक और सम्मान दिलायेगा। इस अवसर पर मुनेश्वर पासी जिला उपाध्यक्ष, हसीन अहमद जिला उपाध्यक्ष, बृजेन्द्र चौधरी विधान सभा अध्यक्ष, रामू अनाडी जिलाध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, शकील मंसूरी, प्रमोद पटेल जिला सचिव, वासुदेव यादव जोन प्रभारी, विजय बहादुर एडवोकेट, देवतादीन पासी आदि नें भी पिछड़ों, दलितो, अल्पसंख्यकों की तरक्की एवं भलाई हेतु एक जुटता पर विचार व्यक्त किया। विधान सभा क्षेत्र हरचन्दपुर के सेक्टर पड़ेरा एवं चकसुण्डा, सरेनी विधान सभा क्षेत्र के रालपुर, सेमरपहा एवं डलमऊ, सलोन विधान सभा क्षेत्र के पोठई एवं रोखा ऊँचाहार विधान सभा क्षेत्र के पखरौली एवं रायबरेली विधान सभा क्षेत्र के नकफुलहा सेक्टरों में जनपंचायतें आयोजित कर सम्बोधित करते हुए मो0 अरशद खान जिला महासचिव, सुरेश कुमार निर्मल पूर्व प्रत्याशी, डा0 एम0आई0 जावेद जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा, राकेश यादव, योगेश्वर पटेल, पुत्तन सिंह यादव, जगदेव यादव, अविनाश कुमार, जे0पी0 यादव, धर्मेन्द्र धाकड़ जिला सचिव, शिव मूर्ति सिंह राणा सदस्य प्रदेश कार्यकारिणी, राम नेवाज यादव जिलाध्यक्ष मज़दूर सभा, शिव सिंह, आफताब आलम, रईस अहमद, उमाशंकर लोधी, शिव कुमार यादव, रामनरेश, अमरेन्द्र कुमार पूर्व जिला पंचायत सदस्य, आदर्श यादव एवं दिनेश कुमार, दादा देवराज, देशराज, आशुतोष यादव ब्लाक अध्यक्ष, नीरज यादव, शिवराम, दारा चौधरी, अनुज कुमार सेक्टर प्रभारी, विनय कुमार, राजू यादव, बृजेश कुमार, लल्लू प्रसाद आदि नें पी0डी0ए0 की एक जुटता पर बल दिया एवं कहा कि पी0डी0ए0 की एकता ही भाजपा को सत्ता से बेदखल करेगी।