रायबरेली | भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा संचालित निफ्ट रायबरेली कैंपस में दो दिवसीय स्पेक्ट्रम 2024 का गुरुवार को शुभारंभ हुआ। स्पेक्ट्रम 2024 का शुभारंभ संस्थान के निदेशक नंदन सिंह बोरा ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करते हुए किया। संस्थान के निदेशक नंदन सिंह बोरा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाला यह स्पेक्ट्रम छात्रों के लिए बहुत उपयोगी होता है। यह छात्रों को अपनी प्रतिभाओं को निखारने का एक बेहतर मंच देता है। इससे बच्चों में एक्सपोजर बढ़ता है। वही छात्रों ने स्पेक्ट्रम के विषय में बताते हुए कहा,कि निफ्ट बच्चों का सर्वांगीण विकास करता है, जिसके लिए विभिन्न प्रकार के मंचों के माध्यम से उन्हें अपने आप को प्रदर्शित करने का अवसर मिलता है। इससे टीमवर्क की भावना को बल मिलता है।