रायबरेली। एक तरफ सरकार गोवंशों के संरक्षण और संवर्धन के लिए योजना चल रही है तथा गौशालाओं का निर्माण कराया है तो वहीं दूसरी ओर गोवंशों की सुरक्षा नहीं हो पा रही है।  रायबरेली जिले के ऊंचाहार तहसील क्षेत्र के गदागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत धूता गांव के लोगों ने जिला अधिकारी कार्यालय के सामने पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। गांव निवासी उमानाथ सिंह ने जिलाधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र में ग्राम सभा धूता में अलग-अलग स्थान पर गोवंशों को गड्ढा खोदकर दबा दिए जाने की शिकायत करते हुए यह मांग उठाई है कि गोवंशों को खुदवा कर दोषियों के खिलाफ गौ हत्या का मामला दर्ज कराया जाए। गांव निवासी उमानाथ सिंह का कहना है कि 25 जनवरी 2024 की रात को मृत गोवंशों का चमड़ा निकाला जा रहा था जिसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को देने के साथ-साथ गदागंज थाना अध्यक्ष को भी दी गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्यवाही न होने से ग्रामीण पहुंचे हैं जिलाधिकारी की चौखट पर । उमानाथ सिंह ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया है कि मामले में टीम गठित करके जांच कराई जाएगी।