रायबरेली। संसदीय क्षेत्र रायबरेली से 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ चुके भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता अजय अग्रवाल ने केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री  नितिन गडकरी को पत्र लिखकर रायबरेली-अयोध्या मार्ग को पूरी तरह फोर लेन करने का अनुरोध किया है।  अजय अग्रवाल ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि अयोध्या रायबरेली से 120 किलोमीटर की दूरी पर है और 47 किलोमीटर की दूरी पर जगदीशपुर है । जगदीशपुर तक 47 किलोमीटर में मात्र 13 किलोमीटर का हिस्सा फोरलेन बना है और बाकी 34 किलोमीटर का हिस्सा अभी भी टू लेन है जबकि जगह-जगह फोरलेन के बोर्ड लगे हुए हैं। अजय अग्रवाल ने केन्द्रीय मंत्री को लिखा है कि अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद लाखों की संख्या में लोग रोजाना अयोध्या जा रहे हैं तथा रायबरेली का भी हर एक व्यक्ति रामलला के दर्शन करने जाना चाहता है जिससे कि एन एच 330 ।, रायबरेली - अमावां- जगदीशपुर के सैतालीस कि.मी. के टुकड़े पर यातायात बहुत अधिक बढ़ गया है जिससे कि कोई भी बड़ी दुर्घटना कभी भी हो सकती है। यहां तक कि रायबरेली से अयोध्या के लिए अभी फिलहाल में रोडवेज की 10 बसें बढ़ा दी गई हैं तथा हजारों की संख्या में लोग रायबरेली से रोजाना अपने चैपाइयां व दोपहिया वाहनों से अयोध्या जा रहे हैं। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने आगे लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुसार अयोध्या अंतराष्ट्रीय धार्मिक पर्यटन केंद्र बनकर उभरेगा और करोड़ों पर्यटक अयोध्या हर साल आयेंगे द्य भाजपा नेता ने इस सैतालीस कि.मी. के टुकडे को अगले छह महीनों के अंदर पूरी तरह से फोर लेन किये जाने का आग्रह केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से किया है।