रायबरेली शहर के घंटाघर से चंद कदम की दूरी पर रेलवे स्टेशन से बेलीगंज को जोड़ने वाली सड़क की हालत बत से बत्तर है। ऐसा लगता है सड़क में गड्ढे या गड्ढों में सड़क है इस गड्ढो में तब्दील सड़क को देख कर यह साबित करता है कि रायबरेली जनपद में कितना विकास हुआ है। सड़क से आए दिन हजारों राहगीरो का आवागमन रहता है। और आए दिन बड़े-बड़े हादसे का दावत देता है और रायबरेली जनपद के नगर पालिका व संबंध आला अधिकारियों के भी नजर में है लेकिन अधिकारियों का ध्यान कहां है यह एक बड़ा सवाल