सरकार बजट में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर भले ही लाखों करोड़ों रुपए खर्च कर रही हो, लेकिन विभागों के जिम्मेदार अफसर व अधिकारी सरकारी धन को कमीशन खोरी के कारण कागजों तक सीमित खर्च करते हुए, शासन व योगी सरकार के विकास की नीतियों एवं साख पर स्वास्थ्य सेवाओं जैसी व्यवस्थाओं पर सिर्फ ठेंगा दिखाकर लुटिया डुबोने का काम कर रहे हैं। एक ऐसा ही मामला महाराजगंज सीएचसी में बेड पर मरीजों के लिए बिछाए जाने वाले बेडशीट एवं चद्दर के बजाय पन्नी की झिल्लियों से काम चलाया जा रहा है। जब इसके बारे में रायबरेली सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अस्पतालों में चद्दर बेडशीट की कमी नहीं है। यदि ऐसा मामला है तो औचक निरीक्षण कर जांच कराई जाएगी।