रायबरेली। उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी, सदस्य विधान परिषद स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर बीती 4 फरवरी को बौद्ध महोत्सव कार्यक्रम कौशांबी में जाते समय कुछ अराजक तत्वों के द्वारा सरिया व ईंट पत्थर से उनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया। जिसकी दलित पिछड़ा अल्पसंख्यक महासभा रायबरेली के जिलाध्यक्ष राम सेवक वर्मा की अध्यक्षता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष राम सिंह यादव के संयोजन में की कड़ी निंदा करते हुए महासभा के सैकड़ों पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट में एकत्रित होकर जिलाधिकारी रायबरेली के माध्यम से स्वामी प्रसाद मौर्य के हमलावरों के ऊपर करवाई करने तथा स्वामी प्रसाद मौर्य की सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने सम्बंधी मांग पत्र का एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल को भेजा।