ब्लॉक स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले भविष्य के बड़े खिलाड़ियों ने दो दिनों तक पुलिस लाइंस के ग्राउण्ड पर अपने को अव्वल लाने के लिए खूब पसीना बहाया। दो दिनों तक चली जनपद स्तरीय बेसिक शिक्षा विभाग की खेलकूद प्रतियोगिता में ओवरऑल चौम्पियनशीप डलमऊ ब्लॉक के नाम रही। वहीं, व्यक्तिगत चौम्पियनशीप में प्राथमिक स्तर पर टेकारी दांदू के नागेश भारती, बालिका वर्ग में छीछेमऊ की छात्रा रीना यादव व उच्च प्राथमिक स्तर पर रामपुर कसिहा के सौरभ कुमार ओर विनोबापुरी की आंचल विजयी रही। खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए प्रतियोगिता के नोडल प्रभारी बीईओ बृजलाल वर्मा ने कहा कि दो दिनों तक चली प्रतियोगिता में सभी बच्चों ने अपना सौ प्रतिशत दिया। प्रतियोगिता में विजयी सिर्फ एक ही खिलाड़ी को होना होता है, तो एक ही खिलाड़ी ने मैदान फतेह किया। बीईओ डा0 सत्यप्रकाश यादव और वरुण मिश्रा ने बताया कि आज जनपदीय स्तर की प्रतियोगिता में विजयी होने वाले खिलाड़ी आठ फरवरी से सीतापुर में होने वाली मंडलीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। जनपदीय स्तर की क्रीड़ा प्रतियोगिता में दूसरे दिन उच्च प्राथमिक स्तर पर 600 मीटर दौड बालक वर्ग में क्रमशरू प्रथम, द्वितीय और तीसरा स्थान दीपांशू, रोहित कुमार, सत्येन्द्र, बालिका वर्ग में मोहिनी, मंगला सरोज, काजल, 400 मीटर बालिका वर्ग में आंचल, खुशी, कामिनी, बालक वर्ग में हरिओम, अनुज, करन बहादुर, 200 मीटर बालिका वर्ग में जोया, नन्दिनी, खुशी, बालक वर्ग में अजय सिंह, शैलेन्द्र, श्रवण, 100 मीटर बालिका वर्ग में ऊषा, आंचल, आंशी, बालक वर्ग में सौरभ कुमार, अनुज, अजय सिंह को प्राप्त हुआ। प्राथमिक स्तर की दौड़ प्रतियोगिताओं में 400 मीटर बालिका वर्ग में शीबा, रीना यादव, संध्या, बालक वर्ग में सुमित, मो0 आसिफ, संकल्प, 200 मीटर बालक वर्ग में नागेश भारती, राजन, शुभम, बालिका वर्ग में संध्या, शिवानी, अर्चना, 100 मीटर बालिका वर्ग में रीना यादव, माही, शुभी पटेल, बालक वर्ग में सुमित कुमार, शिवम, अभिलाष, 50 मीटर बालक वर्ग में नागेश भारती, अभिलाष, शुभम, बालिका वर्ग में रीना यादव, सुनेहा, शुभी पटेल को दौड़ में क्रमशरू प्रथम, द्वितीय और तीसरा स्थान प्राप्त हुआ।टीम स्पर्धा में उच्च प्राथमिक स्तर पर कबड्डी बालक वर्ग में ऊंचाहार, खो-खो में बालक वर्ग में रोहनिया और बालिका वर्ग में हरचंदपुर की टीम विजयी रही। प्राथमिक स्तर पर कबड्डी बालक और बालिका वर्ग में सतांव की टीम, खो-खो में बालक-बालिका में हरचंदपुर की टीम विजयी रही। दो दिनों तक चली प्रतियोगिता का संचालन नीरज कुमार और डॉ0 अभिषेक द्विवेदी ने किया।