रायबरेली जिले के एक पूर्व प्रधान के खिलाफ उसी के गांव के रहने वाले एक युवक ने लाखों रुपए के भ्रष्टाचार किए जाने का आरोप लगाया है और मामले का शिकायती पत्र दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टारलेंस का दावा करते हुए उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को ग्राम सभा में निष्पक्ष तरीके से काम करने का आदेश भले ही दिए हो लेकिन उसका कहीं पर पालन नहीं हो रहा है। सभी आदेशों को तक पर रखकर सिर्फ भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है। लालगंज तहसील के मामला खीरों विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत नुनेरा का है। जहां पर पूर्व प्रधान के द्वारा कई लाख रुपयों का गमन किया गया। उसको लेकर ग्राम पंचायत के लोग लगातार मुख्यमंत्री से लेकर जिला अधिकारी कार्यालय पर चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। नुनेरा ग्राम सभा के रहने वाले अंजनी कुमार ने जिलाधिकारी कार्यालय आकर एक बार फिर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर से जांच कराने की मांग की और कहा यदि हमारे ग्राम सभा की निष्पक्ष जांच नहीं कराई जाएगी, तो हम लोग एक बार फिर से आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे फिलहाल जिलाधिकारी ने एसडीएम लालगंज को तत्काल जांच के लिए आदेश दिए हैं। लेकिन अब देखना यह होगा कि लालगंज एसडीएम इस ग्राम सभा में हुए भ्रष्टाचार को किस नजरिए से देखते हैं और पूर्व प्रधान के ऊपर क्या कार्यवाही करते हैं या नहीं अब यह आने वाला समय तय करेगा।