महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के मुरैनी गांव नहर के पास लगातार अजगर मिलने का सिलसिला जारी है आज फिर एक अजगर ग्रामीणों ने देखा। जिसे देखकर गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रणविजय सिंह के द्वारा जानकारी वन विभाग की टीम को दी गई। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम तथा ग्रामीणों की मदद से अजगर को आज पकड़ने में सफलता हाथ लगी है। अभी तक लगभग एक दर्जन के आसपास अजगर लोगों को लगातार दिखाई पड़ रहे हैं। जैसे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है वन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी दी है कि इस मौसम में अधिकतर धूप में सेखने के लिए अजगर बाहर निकलते हैं। फिर भी लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है।