रायबरेली में सरेनी विधानसभा क्षेत्र की सड़कों की हालत बाद से बदतर है ऐसा नहीं है कि सड़कों की मरम्मत न की गई हो लेकिन मरम्मत के पीछे बंदर बांट का खेल खूब खेला गया और यही वजह है कि बनने के तुरंत बाद ही सड़के गडडो में तब्दील हो जाती हैं सबसे पहले हम आपको इस तस्वीर के बारे में बताते हैं यह तस्वीर भी मौजूद सरेनी विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह (अजय राजा )के गांव खजूरगांव के रास्ते की है जो उनके घर के कुछ दूर की ही है पूरी विधानसभा में इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब विधायक जी के गांव और घर की सड़क के यह हाल है तो विधानसभा क्षेत्र के गांव की सड़कों के क्या हाल होंगे ऐसा नहीं है कि विधायक जी इस रास्ते से कभी-कभी आते हो विधायक जी तो हर रोज इसी गड्ढे से निकलकर आते जाते हैं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि मौजूदा सरकार विधायक जी की नहीं है इसलिए उनके गांव और क्षेत्र में घटिया कार्य कराया जा रहे हैं लेकिन सवाल यह भी उठना है कि आखिर उनकी विधानसभा में घटिया कार्य कराए जा रहे हैं तो क्या उन्होंने अभी तक कहीं कोई पत्र लिखा ऐसे में सवाल तो जरूर खड़े होते हैं जो बार-बार जनप्रतिनिधि होने के चलते जनता उनसे सवाल जरूर पूछ रही है कि आखिर विधायक जी क्यों ऐसे मामलों को सदन में नहीं उठाते