रायबरेली में लालगंज तहसील के खजूर गांव गंगा कटरी में पिछले 15 दिनों से पेड़ों की कटान चल रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी और कर्मचारी मामले से अंजान बने हुए हैं खुले आम राजस्व विभाग को लाखों का चूना लगाया जा रहा है सरकारी जमीन पर खड़े पेड़ों को टुकड़े-टुकड़े में स्थानीय लोगों के द्वारा बेचा जा रहा है जिस जगह पर पेड़ों की कटान चल रही है वह वह क्षेत्र खनिज विभाग के नाम दिया गया है जहां खनन के लिए टेंडर उठना है जिले में बैठे खनिज विभाग के अधिकारियों से बात की गई तो उनका कहना है कि इसकी जिम्मेदारी राजस्व विभाग की है और जब राजस्व विभाग की कर्मचारियों को जानकारी दी गई तो मामले को दबाते नजर आऐ अब ऐसे में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से खुलेआम राजस्व विभाग को लाखों का चूना लगाया जा रहा है और जिले में बैठे अधिकारी सूचना के बाद भी संज्ञान नहीं ले रहे हैं ग्रामीणों का कहना है की खुलेआम हरे पेड़ों को काटा जा रहा है ऐसा नहीं है कि वन विभाग को सूचना न दी गई हो वन विभाग के अधिकारियों को भी सूचना दी गई लेकिन वह मामला राजस्व विभाग का बात कर पल्ला झाडते नजर आए ऐसे में गर्मी की दिनों में कटरी क्षेत्र में रह रहे वन्य जीव और खेती करने वाले किसानों के लिए छाया कहां से मिलेगी यह भी गंभीर मामला है।