तस्वीर रायबरेली जिले के खजूरगांव गंगा कटरी की है जहां इन दोनों सब्जियों की खेती गंगा कटरी में की जा रही है लेकिन आप देख सकते हैं कि किसान कितनी मेहनत कर सब्जी को तैयार करने मैं लगे हुए हैं जबकि गंगा कटरी में खेती करने वाले किसानों को सरकार की तरफ से भी कोई सुविधा नहीं मिलती और अगर देखा जाए तो गंगा कटरी की सब्जी अगर बाजार में न पहुंचे तो हर घर तक सब्जी पहुंचना भी मुश्किल है खेतों में किसी करना तो आसान है लेकिन गंगा कटरी मैं खेती करना बहुत ही कठिन है सबसे ज्यादा मेहनत सिंचाई में लगती है जो आप तस्वीरों में देख रहे हैं ऐसे में जरूरत है इन किसानों को भी सरकार की कुछ मदद मिलने की