शिवगढ़ में श्री बरखण्डी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता हुई प्रारम्भ शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के मैदान में आयोजित ऐतिहासिक श्री बरखण्ड़ी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित सेवानिवृत्ति मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह, श्री बरखण्डी स्मारक राज्य हॉकी प्रतियोगिता कमेटी के अध्यक्ष एवं विद्यापीठ के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता का पहला लीग मैच नागमणि स्पोर्ट्स हॉकी एकाडमी शिवगढ़ व रमेश स्पोर्ट्स हॉकी एकाडमी शिवगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें नागमणि लखनऊ 4-1 से विजयी रहा। वहीं दूसरा लीग मैच नेशनल स्पोर्ट्स क्लब बलरामपुर व कैन्ट स्टार क्लब वाराणसी के मध्य खेला गया, जिसमें वाराणसी 2-0 शून्य से विजयी रहा। तीसरा लीग मैच केएसआई कॉलेज गोला गोकर्णनाथ व श्री बरखण्डी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें गोला गोकर्णनाथ 3-0 से विजयी रहा। चौथा लीग मैच रायबरेली व इलेवन स्टार बलरामपुर के मध्य खेला गया जिसमें बलरामपुर 7-0 से विजयी रहा। रेफरी की भूमिका कवि यादव, सुनील चौधरी, अजहर अब्बास, मुसीर अहमद ने निभाई तो वहीं स्कोरर की भूमिका अनुराग श्रीवास्तव ने निभाई। आयोजक कमेटी के सचिव शैलेंद्र सिंह ने बताया 3 फरवरी को क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। इस मौके पर उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण, भूपेंद्र,अभिषेक मिश्रा, अभयराज सरोज, सुशील कुमार शुक्ल, धीरेंद्र प्रताप सिंह, उप सचिव राज बहादुर सिंह, अरुण कुमार सिंह, अविनाश सोनकर, योगेश झा, जगत बहादुर सिंह, ओमप्रकाश, अरविंद कुमार शुक्ल, अरुण त्रिवेदी, प्रमोद सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अमरीश सिंह, रामनरेश मेहता, रमेश सहगल सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।