स्व.श्यामकली को श्रद्धा सुमन अर्पित कर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि शिवगढ़,रायबरेली। जड़ी बूटियों से बनाई गई आयुर्वेदिक दवाओं से पुराने से पुराने मरीजों को निरोगी बनाकर उन्हे नया जीवन दे रहे क्षेत्र के मठ मजरे दहिगवां गांव के रहने वाले वैद्य राजकुमार यादव ने अपनी मां समाजसेविका स्वर्गीय श्यामकली की पुण्य स्मृति में निस्वार्थ भावना से कंबल वितरण एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ समाजसेविका स्व.श्यामकली की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि से किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम में पहुंचे सैकड़ो गरीब,असहाय,वृद्धों, दिव्यांगों एवं जरुरतमन्द पुरुषों,महिलाओं को वैद्य राजकुमार यादव व उनके बड़े भाई वैद्य कृष्ण कुमार ने कंबल देकर जरूरतमंदों की मदद की। इस मौके पर वैद्य राजकुमार ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि वे खुशनसीब हैं जिनके सिर पर मां का आंचल है,मां की दुवाएं कभी खाली नही जाती, माता-पिता का हमेशा ह्दय से सम्मान करें। उन्होंने कहा कि मां की पूण्य स्मृति में उनके द्वारा शुरू किया गया जरूरतमंदों की सेवा का क्रम हमेशा जारी रहेगा। समाज सेवा के पीछे उनका किसी प्रकार का स्वार्थ नहीं है, निस्वार्थ भावना से हर साल ठण्ड में जरूरतमंदों को कंबल वितरण करने के साथ ही ग्राम पंचायत में गरीब बेटियों की शादी में एक बोरी चीनी दान करेंगे। ज्ञात हो कि वैद्य राजकुमार यादव की मां श्यामकली पत्नी वैद्य गुरु एस.एल.शास्त्री का बीती 19 मई 2023 को हृदयगति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया था। जिनकी अर्धवार्षिक पुण्यतिथि पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर समाजसेवी राजकुमार सिंह, गया प्रसाद, रामसागर यादव, जगजीवन, शिवशरन सहित सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।