रायबरेली जनपद के रेलवे स्टेशन पर एक और पैदलपुर का निर्माण किया जाएगा इसके लिए रेलवे के इंजीनियर विभाग के जुड़े स्थानीय अधिकारियों के द्वारा वाहन की माप जो कराई गई पैदल पल्प बनने के दौरान आने वाली दिक्कतों का भी कामयाब पता लगाया गया सारी रिपोर्ट तैयार कर ली गई है जिसे अपने ऊपर के अधिकारियों को भेजा जाएगा अफसर की मोहर लगने के बाद या काम शुरू होने पर की पूरी उम्मीद रेलवे स्टेशन पर दो पैदल पुल बने यह दोनों पुल स्टेशन के मुख्य भवन से दूर यानी प्लेटफार्म के किनारो पर बने इससे स्टेशन में प्रवेश करने वाले यात्रियों को लंबा चक्कर लगाकर प्लेटफार्म बदलना पड़ता है स्टेशन की मुख्य भवन के पास यानी प्रवेश द्वार के निकट ही तीसरा पैदल पुल बनाने का निर्णय लिया गया है