रायबरेली। अमावा निवासी भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव तथा पूरे रायबरेली जिले की जनता की मांग के चलते भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल आज केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से उनके उनके दिल्ली स्थित आवास पर मिले तथा  केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय द्वारा रायबरेली के अमावा ब्लाक स्थित अति प्राचीन एवं सिद्ध झारखंडेश्वर मंदिर के जीर्णाेद्धार एवं सौंदर्यकरण  हेतु ज्ञापन दिया । केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने पत्र पर आदेश करते हुए बताया कि उन्होंने उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग से इस संबंध में रिपोर्ट एवं एस्टीमेट मांगा है, तथा रिपोर्ट के प्राप्त होते ही वह केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय से झारखंडेश्वर मंदिर के  जीर्णाेद्धार एवं सौंदरीकरण के एस्टीमेट को स्वीकृत करेंगे। भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को धन्यवाद देते हुए कहा कि झारखंडेश्वर मंदिर की बहुत बड़ी मानता है तथा यहां पर साल में लाखों लोग दर्शन के लिए आते हैं तथा उनके द्वारा यह कार्य करने से उनको भी महान पुण्य प्राप्त होगा।