रायबरेली लखनऊ की सीमा पर स्थित चुरुवा टोल प्लाजा के निकट पारिजात लिक की तरफ से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ समाजसेवी उमाशंकर त्रिवेदी द्वारा फीता काटकर ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उमाशंकर त्रिवेदी ने कहा कि खेलकूद समाज की अनोखी पहल है, जिसमें युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलता है। जिससे युवाओं का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है। इसलिए खेलों की प्रतियोगिता करना समाज के हित में है। टूर्नामेंट में 11 ग्रामीण टीमों द्वारा भाग लिया गया जिसमें लालपुर क्रिकेट टीम एवं चुरूवा क्रिकेट टीम के बीच टूर्नामेंट हुआ जिसमें लालपुर की टीम द्वारा चुरुवा टीम को पराजित कर विजय हासिल की गई। कार्यक्रम के आयोजक संदीप द्विवेदी के द्वारा सभी खिलाड़ियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।