राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर गुरुवार को ब्लॉक भर में एक से 19 वर्ष की आयु के बच्चों को एल्बेडा जोल की दवा खिलाई गई। सीएचसी अधीक्षक एके जैसल के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज, प्राथमिक विद्यालय बछरावां, आरडीजेएस कॉलेज समेत अन्य संस्थाओं में जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ ही बच्चों को दबाए खिलाई गई। इस मौके पर सीएचसी अधीक्षक ए के जैसल ने कहा कि विद्यार्थियों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया है। प्रत्येक 6 माह के दौरान हर व्यक्ति को इस दवा का सेवन करना चाहिए।