रायबरेली समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव के अव्हान पर जनपद की सभी विधानसभाओं के सेक्टरों में पांचवे दिन भी पी0डी0ए0 पखवाड़ा मनाया गया। सेक्टर हरदोई एवं कोटवा मोहम्मदाबाद में आयोजित पी0डी0ए0 जनपंचायतों को संबोधित करते हुए बछरावां विधायक श्याम सुंदर भारती ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने कहा था कि कानून और व्यवस्था राजनीतिक शरीर की दवा है और जब रानीतिक शरीर बीमार पड़े तो दवा जरूर दी जानी चाहिए। भाजपा राज में कानून व्यवस्था नहीं है राजनीति बीमार हो गयी है। पी0डी0ए0 पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक की एकता ही दवा का काम करेगी। भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त है गरीबों, पिछड़ों, दलितों अल्पसंख्यकों का उत्पीडन राजनैतिक भेदभाव से किया जा रहा है महिलाओं को समाज कल्याण विभाग से मिलने वाला अनुदान, वृद्धावस्था पेंशन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। रायबरेली विधान सभा के सेक्टर रूपामऊ एवं सींकी सलीमपुर में आयोजित जनपंचायतों में बोलते हुए जिला महासचिव मो0 अरशद खान ने कहा कि वर्तमान सरकार में जनपद की सड़के चलने लायक नहीं है घरेलू बिजली बिलों में अनियमितता के कारण बढे़ बिजली बिलों के भुगतान गरीब, पिछड़े, दलित नहीं कर पा रहे है।