रायबरेली। सरेनी क्षेत्र के रामगंगा महाविद्यालय कोरवा बिटूली में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत स्मार्ट फोन का वितरण किया गया। इस दौरान स्मार्ट फोन पाकर छात्र-छात्राओं ने खुशी का इजहार किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत किए। प्रबंधक आकाश कुमार बाजपेई ने कहा कि सरकार की मंशा शिक्षा को बेहतर बनाने की है। वर्तमान में आन लाइन कक्षाओं का प्रचलन काफी बढ़ गया है। मोबाइल के माध्यम से शिक्षा हासिल करने में और होगी। डा. अजय बाजपेई ने कहा कि बेहतर शिक्षा ही पहली प्राथमिकता होती है। आज के दौर में स्मार्ट फोन से पढ़ाई में काफी मदद मिलती है। यह एक अच्छी पहली है। इसका लाभ युवाओं को उठाना चाहिए। इस मौके पर राजेश कुमार, अरुण कुमार, धुन्नर तिवारी आदि मौजूद रहे।