रायबरेली | जनपद के जिला पंचायत सभागार में हर वर्ष की भांति इस बार भी पंचायत प्रतिनिधि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम पाली में विकास खंड महाराजगंज, शिवगढ़ और द्वितीय पाली में विकास खंड ऊंचाहार, रोहनियां के जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं सभी नगर पंचायत अध्यक्ष एवं नगर पंचायत सदस्यों को आमंत्रित किया गया। उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने सम्मेलन में आये हुए सभी सम्मानित पंचायत प्रतिनिधियों का सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया। सम्मेलन में सभी जनप्रतिनिधियों से उनके क्षेत्रों में उन अति आवश्यक कार्यों का विवरण मांगा गया जिन कामों को एम.एल.सी निधि से,जिला पंचायत से अथवा राज्य सरकार से करा कर रायबरेली जनपद के समग्र विकास में अपना योगदान दिया जा सके। उन्होंने सभी उपस्थित सदस्यों रायबरेली के विकास पर चर्चा करते हुए कहा कि जनपद वासियों को अधिक से अधिक सरकारी योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि पंचायत सम्मेलन का क्रम आगे भी अन्य विकास खंडों के सम्मानित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ सुलभ तिथियों में आयोजित किया जाएगा।