पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता का असर दिखने से ;रात का पारा चढ़ने लगा है। हालांकि कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान 10 के पार हो गया है। वहीं दिन का तापमान भी 26 तक पहुंचने लगा है। हालांकि पिछले दो दिन से सर्दी फिर से दोगुनी हो गई है और दिन भर कोहरा छाया रहता है। मौसम विशेषज्ञ अगले दो दिन बारिश की संभावना जता रहे हैं।वही भीषण ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे है ।वही रायबरेली के ऊंचाहार बस स्टॉप के पास अलाव की व्यवस्था न होने से लोग सड़कों के किनारे लगे कचरे को ही जलाकर ठंड से बचाव कर रहे थे।किसी ने इस वीडियो को बनाकर वायरल कर दिया,वीडियो वायरल होने से प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही है ।वही जब इस मामले पर नगर के ईओ जे बात की गई,तो उन्होंने कहा कि मामले की जानकारी हुई है।जल्द ही अलाव की व्यवस्था कराई जाएगी ।