रायबरेली जिले के कठघर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े उपभोक्ताओं को राहत मिलने का नाम नही ले रही है।कभी लाईन मे खराबी तो कभी उपकरण फूंकने की समस्या से ग्रामीण जूझते नजर आ रहे है।विद्युत उपकरण जलने के कारण 50 से अधिक गांवों के लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।दरअसल आपको बता दे कि कठघर चौराहे के पास विद्युत पोल को अज्ञात वाहन की टक्कर से टूट गया।जिसके बाद 50 गांव में विद्युत सप्लाई बाधित हो गई।वही ग्रामीणों ने बताया की तत्काल हम लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को सूचित किया। लेकिन विद्युत व्यवस्था बहाल नही कराई गई ,जिसके कारण लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी।वही एसडीओ राम भजन ने बताया की विद्युत पोल टूटने के कारण विद्युत व्यवस्था बाधित हुई थी ,लेकिन अब पोल लगवा दिया गया है।विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी गई है ।