रायबरेली प्रदेश के मुख्यमंत्री की भूमाफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश के बाद भी भूमाफिया सुधरने का नाम नही ले रहे है लाख ताकीद के भी वो जमीन पर कब्जा छोड़ने के लिए तैयार नही है।ताजा मामला रायबरेली सदर तहसील के मदन टू सी गांव का है जंहा कई लोगो ने 50 लाख की जमीन पर कई लोग काबिज है।कई बार नोटिस देने के बाद भी वो जमीन छोड़ने को तैयार नही।आज आखिरकार पुलिसबल के साथ उपजिलाधिकारी ने खुद जाकर जमीन से कब्जा हटवाया दरअसल सदर तहसील के मदन टू सी गांव में 4 हेक्टेयर सरकारी जमीन पर कई लोग कई सालों से काबिज थे।जो वँहा गेंहू लगाए थे।एक भट्ठा मालिक ईंटे पथवा रहे थे।इन लोगो को कई बार तहसील द्वारा नोटिस दिया गया लेकिन इन्होंने कब्जा नही छोड़ा।आज स्वयम उपजिलाधिकारी पुलिस बल के साथ पहुचे और ट्रैक्टर चलवा कर जमीन को खाली कराया।जमीन की कीमत अंदाजन 50 लाख बताई गई।जोकि चार हेक्टेयर है।साथ ही 14 लोगो पर मुकदमा दर्ज किया गया।