रायबरेली । जनपद में एक फ़रवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया जाएगा जिसके तहत एक से 19 साल के बच्चों, किशोर और किशोरियों को पेट से कीड़े निकालने की दवा एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी | डॉ वीरेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता के द्वारा बताया कि इस अभियान में स्वास्थ्य के साथ शिक्षा विभाग और आईसीडीएस विभाग भी सहयोग देगा | जनपद के एक से 19 साल के कुल 15.29 लाख बच्चों , किशोर और किशोरियों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने का लक्ष्य है | एक साल से कम के बच्चों को दवा पीसकर खिलाई जाएगी तथा इससे ऊपर के बच्चों को दवा चबाकर खानी | एक फरवरी को जो लोग किसी कारणवश दवा खाने से वंचित रह जाएंगे उन्हें पाँच फरवरी को मॉप अप राउंड के दौरान दवा खिलाई जाएगी | सभी सरकारी विद्यालयों, सहायता प्राप्त सरकारी विद्यालयों और निजी विद्यालयों में और स्कूल न जाने वाले बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों पर खिलाई जाएगी । एक से दो साल की आयु के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली और दो से 03 साल की आयु के बच्चों को एक गोली चूरा बना कर खिलाई जाती है । तीन से 19 साल की आयु के बच्चों को एक गोली चबाकर खिलाई जाती है । यह दवा पूरी तरह सुरक्षित है |