*बच्चों ने दिया संदेश: फाइलेरिया दूर भगाना है, हम सबको दवा खाना हैं* - एनटीडी दिवस के मौके पर विविध कार्यक्रमों का हुआ आयोजन फोटो - *उन्नाव*, 30 जनवरी 2024 । विश्व उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोग (एनटीडी) दिवस के मौके पर मंगलवार को अचलगंज और पुरवा विकास खंडों के विभिन्न गावों में जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का आयोजन स्वयं सेवी संस्था सेंटर फार एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से किया गया। इस दौरान स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को फाइलेरिया के प्रति जागरूक किया गया। पुरवा ब्लॉक के भदनांग गांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। गांव की गलियों से गुजरते हुए यह बच्चे फाइलेरिया जड़ से मिटाना है। 10 फरवरी को फाइलेरिया बचाव की दवा खाना हैं।।, फाइलेरिया दूर भगाना है। हम सबको दवा खाना हैं।।, अपना अपना करो बचाव। खतरनाक है हाथी पांव।। आदि नारे लगा रहे थे। रैली में 135 बच्चों ने प्रतिभाग किया। रैली के बाद विद्यालय में बच्चों को जागरूक करते हुए कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर प्रतिमा ने कहा कि फाइलेरिया एक ऐसी बीमारी है जो ठीक नहीं होती है। इससे बचने का एकमात्र उपाय फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन है। सरकार द्वारा हर साल लोगों को फाइलेरिया से बचाने के लिए सर्वजन दवा सेवन(आई डी ए) अभियान चलाया जाता है। इस अभियान के तहत लगातार तीन साल तक साल में एक बार फाइलेरियारोधी दवा का सेवन कर इस बीमारी से बचा जा सकता है। आईडीए के तहत तीन दवाएं आइवरमेक्टिन , डाईइथाइल कार्बामजीन और एलबेंडाजोल खिलाई जाती है । यह दवाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं । बस इस बात का ध्यान रखना है कि खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना है । इस मौके पर प्रधानाध्यापक सुनील पाल, शिक्षक मनवीर सिंह, आलोक कुमार, शिक्षिका मंजू लता, आशा कार्यकर्ता फूलमती आदि मौजूद रहे। अचलगंज ब्लॉक के बन्थर गांव के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में प्रधानाध्यापिका नीलिमा ने बताया कि आगामी 10 फरवरी से 28 फरवरी के मध्य जिले में सर्वजन दवा सेवन अभियान (आईडीए) चलाया जाएगा। इस दौरान फाइलेरिया रोगियों सहित सभी लोगों को फाइलेरिया से बचाव के लिए फाइलेरियारोधी दवा खिलाई जाएगी। आप सभी लोग स्वयं यह दवा खाएं, अपने परिवार के लोगों और आसपास के लोगों को भी फाइलेरिया से बचाव की यह दवा खाने के लिए प्रेरित करें। इस मौके पर आंगनबाड़ी सहायिका गुड्डी देवी सहित 46 विद्यार्थी मौजूद रहे। इसी ब्लॉक के नौगवां गांव के मां मातोश्री शिक्षण संस्थान में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सर्वजन दवा सेवन अभियान के दौरान जब आशा कार्यकर्ता आपके घर फाइलेरियारोधी दवा खिलाने आए तो आप सब आशा कार्यकर्ता का सहयोग करेें, जिससे अधिक से अधिक लोग दवा का सेवन करें और अपना ब्लॉक फाइलेरिया मुक्त हो सके। इस मौके पर सुरेंद्र यादव सहित 210 विद्यार्थी मौजूद रहे।