रायबरेली  उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में विधिक सेवा गतिविधियों को जन-जन तक पहुँचाने हेतु तहसील सलोन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत ममुनी, जिला रायबरेली में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन संपन्न हुआ। उक्त शिविर में उमाशंकर कहार, अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली द्वारा उपस्थित ग्राम वासियों को आमजन मानस के विधिक अधिकार, स्थायी लोक अदालत के कार्य व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यो के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक विधिक जानकारी दी गई। इस अवसर पर नायब तहसीलदार अंकुर यादव के द्वारा सरकार की विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। उक्त विधिक जागरुकता शिविर में देवेश शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि, शैलेंद्र गुप्ता लेखपाल, विजय शंकर यादव सब इंस्पेक्टर, चंद्रकेश यादव पंचायत सेक्रेटरी, डॉ रमेश कछवाह प्रधानाचार्य पराविधिक स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव, मनोज कुमार प्रजापति, नीरज कुमारी व रितुल कुमार वैश्य उपस्थित रहे। मंच संचालन पराविधिक स्वयंसेवक अजय कुमार बाजपेई के द्वारा किया गया।