रायबरेली। जिले के बैसवारा क्षेत्र  के ऐतिहासिक राजनीतिक भौगोलिक तथा पौराणिक महत्व को संपूर्ण देश में वेब सीरीज के माध्यम से प्रचार व प्रसार का संकल्प लेकर निकले जनपद के लाल अमित यादव निवासी पुरे उजागर मजरे उगाबाद ने एक वेब सीरीज मिस्टर एंड मिसेज फ्रॉड  का निर्माण इसी क्षेत्र में गत वर्ष किया थास सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा यह सीरीज दर्शकों के लिए 30 जनवरी को दिन में 2ः00 बजे क्यूटीवी की ओटीटी प्लेटफार्म पर देखी जा सकती है इस सीरीज के मुख्य कलाकार अमित यादव एवं सहायक कलाकार दिनेश कुमार यादव एडवोकेट पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता प्रियंका राजपूत रामविलास सुमित प्रमोद श्रेया चतुर्वेदी रजत विपिन राखी जायसवाल एवं अरुण व पांडे साक्षी शशि मिश्रा बृजेश सिंह व कृपा शंकर हैंस  इसकी शूटिंग थाना. रेलवे स्टेशन लालगंज . बालेश्वर मंदिर. डलमऊ किला चौधरी चरण सिंह कैनाल डलमऊ आदि स्थानों पर की गई थी सइस सीरीज का ग्रांड प्रमोशन बैसवारा डिग्री कॉलेज लालगंज में किया गया । जिसमें करनाल अमित सिंह संजय सिंह आदि ने बढ़कर हिस्सा लिया।