रायबरेली जिला महिला चिकित्सालय में कार्यरत डॉ रेनू चौधरी पर आरोप लगाया गया है कि इलाज के दौरान इन्होंने लापरवाही बरती जिसकी वजह से प्रसूता की जान चली गई। मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गुल्लूपुर निवासी सौरभ सिंह ने यह आरोप लगाया है कि 11 तारीख को उन्होंने अपनी भाभी को डिलीवरी के लिए रायबरेली के जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां पर डॉ रेनू चौधरी के द्वारा ₹10000 की मांग की गई और उसके बाद इलाज शुरू किया गया। जिस ऑपरेशन में 10 से 15 मिनट का समय लगता है उस ऑपरेशन को डॉक्टर रेनू चौधरी के द्वारा 2 मिनट में ही कर दिया गया और लापरवाही दिखाते हुए टांका लगा दिया गया जिसकी वजह से महिला की हालत बिगड़ती चली गई। महिला की बिगड़ी हुई हालत को देखकर उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया जहां पर क्वीन मैरी अस्पताल के डॉक्टरों के द्वार मरीज की जांच की गई तो उन्होंने पाया कि जहां पर अपने मरीज का ऑपरेशन कराया है वहां पर लापरवाही बरती गई है जिसकी वजह से महिला के पूरे शरीर में इंफेक्शन फैल गया है। क्वीन मैरी के डॉक्टर के द्वारा महिला को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया जहां पर महिला की मौत हो जाती है। परिजनों का कहना है कि 9 दिन की मासूम बच्ची को लेकर कहां जाएं उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है उसे न्याय मिलना चाहिए और डॉक्टर रेनू चौधरी के ऊपर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।