महाराजगंज विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पहरेमऊ में मंदिर से 50 मीटर की दूरी पर दर्जनों मीट की दुकानें संचालित की जा रही है, जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश प्राप्त है। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार मंदिरों के अगल-बगल शराब के ठेके मीट की दुकान संचालित होने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। लेकिन इन सब कार्रवाइयों से पहरेमऊ के मंदिर के बगल में चौराहे पर सजी हुई मीट मांस की दुकानों में धड़ल्ले से खुलेआम मीट बेचा जा रहा है। बाजार में सब्जी लेने वाले लोगों को इन दुकानों के सामने से होकर गुजरना पड़ता है जिससे लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्रीय प्रशासन से ग्रामीणों ने शिकायत की परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई। ग्रामीणों की मांग है कि इन दुकानों को बंद करवाया जाए या फिर कहीं दूसरी जगह लगवाई जाए।