महाराजगंज विकासखंड अंतर्गत मोन, मऊ व अतरेहटा ग्राम सभाओं में वित्तीय वर्ष 2022- 23 में करीब 9 लाख की लागत एवं स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 योजना से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र(कूड़ा निस्तारण केंद्र) का निर्माण गांव को साफ सुथरा बनाने के उद्देश्य से किया गया था इन केंद्र के निर्माण के दौरान गीला व सूखा कूड़ा रखने के लिए अलग-अलग जगह को चिन्हित भी किया गया था। यही नहीं इन गांव में कूड़ा उठाने के लिए कूड़ा गाड़ी की खरीदारी भी जिम्मेदारों द्वारा क्रय की गई थी, करीब वर्ष भर बीतने के बाद शोपीस कूड़ा निस्तारण केंद्र पर ना ही कूड़े का अता पता है और ना ही गाड़ियों से घर-घर कूड़ा लेने वालों का, जिस गांव से गंदगी का खत्म होने का ढोल पीठ राहत देने का सब्जबाग दिखाने वाले प्रधानों सचिवों सहित ए डि यो पंचायत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पूरा निस्तारण केंद्र को मूर्त रूप देने में असफल नजर आ रही है।