आयुष्मान भारत योजना के तहत कैशलेस इलाज के लिए गोल्डन कार्ड बनाने और मरीजों को मुफ्त इलाज की सुविधा देने में सीएससी अधीक्षक लापरवाही कर रहे हैं ।सीएमओ ने प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई तो चार सीएससी अधीक्षक शामिल ही नहीं हुए। संबंधितों का वेतन रोकते हुए नोटिस देकर जवाब मांगा गया है। सीएमओ ने विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी है ।सीएमओ ने सीएचसी डीह के अधीक्षक डॉक्टर तारीख इकबाल महाराजगंज के अधीक्षक डॉक्टर एसपी सिंह सरेनी के अधीक्षक डॉक्टर अमल कुमार,रोहनिया के अधीक्षक डॉक्टर अनवर का 24 जनवरी को वेतन रोक दिया है। सीएमओ ने कहा की लापरवाही करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा।