अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा की है उसके बाद भव्य मंदिर का निर्माण को राम भक्त देखने के लिए पहुंच रहे हैं और अब रामायण को लेकर के तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं और रामायण से जुड़ी जो रामायण काल में भगवान राम के 14 वर्ष के वनवास के दौरान भगवान राम के जो जो हुआ उसके बारे में चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं इसी में सबसे अहम है भगवान राम को शबरी द्वारा खिलाए जाने वाले बेर की दर्शन जो बर आजकल बाजारों में मिल रहे हैं उसे वर को शबरी ने भगवान राम को नहीं खिलाया था जिस बेर को उन्होंने खिलाया था वह बेर अमृत जैसा बेर है और आज भी गंगा नदी के कटरी क्षेत्र में पेड़ देखने को मिल रहे हैं जिसमें बेर भी लगे हुए हैं और बहुत ही स्वादिष्ट है रायबरेली के खजूर गांव गंगा कटरी क्षेत्र में काफी संख्या में झरबेरी के नाम से पेड़ देखने को मिल रहे हैं जिन पर फल लगे हुए भी हैं जो भी इस खाता है वह इसका मुरीद हो जाता है अब ऐसे में समझा जा सकता है कि शबरी ने भगवान राम के लिए जो बेर खिलाए थे वह कितने स्वादिष्ट और अमृत जैसा फल रहा होगा इसका जय का अगर आपको लेना है तो आप भी गंगा कटरी क्षेत्र में जाकर इस पेड़ की तलाश कर सकते हैं जिसमें इस समय फल भी लगे होंगे जिनका आप स्वाद ले सकते हैं