सरकार भले ही गोवंशों को लेकर तरह-तरह के दिशा निर्देश जिले में बैठे अधिकारियों को दे रही हो कि तत्काल गोवशो को गौशाला में बंद किया जाए जिससे किसानों की फैसले बर्बाद ना हो लेकिन कोई भी अधिकारी ध्यान देने वाला नहीं है सैकड़ो की संख्या में गोवंश खजूर गांव कटरा जिनेवा और मीठापुर गांव में गोवंशों का आतंक देखा जा सकता है किस तरह से लोग अपनी फसलों को बचाने के लिए परिवार सहित खेतों में डेरा डाल चुके हैं रात में कडाके की ठंड में परिवार को लेकर खेतों की रखवाली कर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी गोवंश गेहूं सरसों समेत कई फसलों को बर्बाद रहे हैं जिससे किसान परेशान हो चुके हैं अब देखना यह है कि आखिर कब जिले में -बैठे अधिकारी आवारा जानवरों को लेकर संज्ञान लेते हैं