विकासखंड बछरावां क्षेत्र के ब्लॉक संसाधन केंद्र बिशुनपुर में समय से काफी पूर्व राष्ट्रीय ध्वज के उतारने का मामला सामने आया है। जहां गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुछ लोगों के द्वारा प्रातः ध्वजारोहण तो किया गया था, परंतु थोड़ी ही देर में उसे उतार लिया गया। जबकि झंडे को सूर्यास्त के पहले शाम को उतारना चाहिए दोपहर में ही परिसर में झंडा न देखकर ग्रामीण चकित रह गए, जिसकी फोटो भी खींच ली ग्रामीणों द्वारा तरह-तरह की चर्चाएं की जा रही है। ग्रामीणों के द्वारा यह चर्चा की जा रही है, कि पहले सूर्यास्त के आसपास झंडा उतर जाता था। लेकिन शायद अब नियम बदल गया होगा, जिस कारण झंडा फहराकर तुरंत उतार लिया गया। राष्ट्रीय ध्वज का सबको मिलकर सम्मान करना चाहिए इसलिए जिम्मेदार लोग चाहे तो इसके निस्तारण के लिऐ नियमो के बारे में अपने साथ-साथ अन्य लोगों को भी बताएं ताकि कहीं भी तिरंगे का अपमान ना हो सके। खासकर ग्रामीण इलाकों में लोगों को इसके निस्तारण की विधि के बारे में पता नहीं होता है इसीलिए वह कई प्रकार की चर्चाएं करने लगते हैं।