रायबरेली | समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार 26 जनवरी गणतन्त्र दिवस के दिन से पीडीए, पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक पखवाड़ा जनपद की सभी छः विधान सभाओं के 220 सेक्टरों में जन पंचायतें आयोजित कर समाजवादी पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया जा रहा है, विधान सभा हरचन्दपुर एवं सलोन के कोन्सा, सुल्तानपुरखेड़ा, केमूपुर एवं रतासों सेक्टर में आयोजित जन पंचायतों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इं. वीरेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़े दलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग जिसका मूल पेशा खेती किसानी मुसीबत में हो गयी है, वर्तमान समय में किसानों के बिजली बिल अंधाधुंध बढ़कर आ रहे हैं। खाद, बीज की अनुउपलब्धता है, आवारा जानवरों से फसलें चौपट हो रही है। मजदूरों को रोजगार नहीं मिल रहा, मनरेगा जैसी योजना में धन का अभाव है। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता ओपी यादव, बबलू लोधी, सत्येश गौतम, सुरेश चौधरी एवं वि.स. अध्यक्ष पुत्तन सिंह ने भी विचार व्यक्त किया। विधान सभा क्षेत्र ऊँचाहार के गौरा सेक्टर में जन पंचायतों को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक डा0 मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि पिछड़ों, दलित, अल्पसंख्यकों की अनदेखी भाजपा की नीति है, उन्होनें डा0 लोहिया की बात को याद दिलाया संसोपा ने बांधी गाँठी, पिछड़े पावें सौ में साठ। बछरावाँ विधायक श्याम सुन्दर भारती ने असहन जगतपुर एवं शेखपुर समोधा सेक्टरों में उपस्थित जनों से कहा कि शोषण करने वाले प्रमुखवादी सोच के लोगों के गलत एवं अपमानजनक व्यवहार से पीडीए ही बचायेगा, इसलिए पीडीए जितना ही मजबूत होगा उनका उत्पीड़न कम होगा। हरचन्दपुर विधायक राहुल लोधी ने अड़ोबर एवं सरांवा सेक्टरों में आयोजित जन पंचायतों में कहा कि पीडीए की एकजुटता भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ कवच एवं भविष्य को अच्छा बनाने का रास्ता है। रायबरेली विधान सभा में विधान सभा अध्यक्ष योगेश्वर पटेल, अरशद खान, सरेनी विधान सभा में धर्मेन्द्र धाकड़, शिव बहादुर फौजी, अवध यादव के नेतृत्व में सिधौना, डिघिया, कनहा, समोधा, सरांय बैरिहाखेड़ा सेक्टरों में आयोजित जन पंचायतों के माध्यम से पीडीए जागरूकता पखवाड़ा पर लोगों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में विधान सभा अध्यक्ष बछरावाँ ब्रजेन्द्र चौधरी, वि.स. अध्यक्ष हरचन्दपुर राकेश कुमार, वि.स. अध्यक्ष ऊँचाहार, जगदेव यादव, मुनेश्वर पासी, धनीराम मौर्या, रवीन्द्र पाण्डेय, राजेश मौर्या, विनायक सोनकर सहित वरिष्ठ नेतागणों ने भी अपने विचार व्यक्त किया।