स्वर्गीय वंश बहादुर सिंह स्मारक प्रांतीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता सम्पन्न शिवगढ़,रायबरेली। क्षेत्र के शिवगढ़ नगर पंचायत अन्तर्गत श्री बरखण्ड़ी विद्यापीठ इण्टर कॉलेज शिवगढ़ के मैदान में आयोजित 24 वीं स्वर्गीय वंश बहादुर सिंह स्मारक प्रांतीय टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच शानू इलेवन शिवगढ़ और बेड़ारु के मध्य खेला गया। जिसमें शिवगढ़ ने बेड़ारु को 56 रनों से पराजित कर कप अपने नाम कर लिया। गौरतलब हो कि प्रतियोगिता के फाइनल में बेड़ारु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, शानू इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए। वहीं जवाब में उतरी बेड़ारु टीम 15 ओवर में 123 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इस प्रकार से शिवगढ़ ने 56 रनों से मैच जीतकर कप अपने नाम कर लिया। शिवगढ़ टीम के शैलेंद्र सापक को मैन ऑफ द मैच, मैन ऑफ़ द सीरीज व बेस्ट बैट्समैन के खिताब से नवाजा गया। शैलेंद्र सापक ने जहां फाइनल मैच में 81 रन बनाए वहीं सीरीज में शैलेंद्र सापक का 176 रनों का योगदान रहा,12 विकेट लेने वाले शिवगढ़ टीम के नूरुल को बेस्ट बॉलर के खिताब से नवाजा गया। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित शिवगढ़ ब्लॉक प्रमुख कुंवर हनुमन्त प्रताप सिंह, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विद्यापीठ के प्रधानाचार्य राजकुमार गुप्ता,शिवगढ़ भाजपा मण्डल अध्यक्ष डा.जीबी सिंह,प्रधान संघ अध्यक्ष पवन सिंह द्वारा विजेता,उपविजेता टीम को कप एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सेवानिवृत्त खेल शिक्षक रामनरेश मेहता, तरुण सिंह, प्रधान लिपिक राज बहादुर सिंह, अनुभव सिंह, विनोद सिंह,सोनू सिंह, हरिशंकर पांडेय, संतोष सिंह राठौर,रंजीत कुमार,अंकित सिंह,शालू गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे। टोटल एनर्जी मार्केट इण्डिया प्रा.लि.ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित टोटल एनर्जी मार्केट इण्डिया प्राइवेट इंडिया लिमिटेड लखनऊ के मैनेजर बी.के.अवस्थी ने विजेता,उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स किट एवं दीवार घड़ी देकर सम्मानित किया। श्री अवस्थी ने खिलाड़ियों का उत्सवर्धन करते हुए कहा कि एक स्वस्थ्य प्रतियोगिता खिलाड़ियों में सकारात्मक सोंच ,सकारात्मक ऊर्जा पैदा करती। खेल से शरीर चुस्त दुरुस्त मन तरोताजा रहता है। उन्होंने कहा कि ऐसी खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण अंचल में छुपी प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है। जिसके लिए आयोजक कमेटी बधाई की पात्र है। आयोजक कमेटी द्वारा श्री अवस्थी को सम्मानित किया गया।