कड़ाके की ठंड का असर अब पक्षियों पर भी देखा जा रहा है पिछले तीन दिनों से खड़के की ठंड हो रही है बर्फीली हवाओं के बीच जहां लोगों का जीना मुश्किल हो गया है वहीं ठंड का असर पक्षियों पर भी देखा जा रहा है विलुप्त हो चुके गिद्ध जटायु एक बार फिर दिखाई देने लगे हैं मामला रायबरेली जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के मीठापुर गांव का है जहां आज खड़के की ठंड के चलते एक गिद्ध सड़क के किनारे झाड़ियां में पड़ा लोगों ने देखा तो उसे तत्काल अलाव के पास उठा कर ले गए जिससे उसकी राहत महसूस हुई यही नहीं जैसे-जैसे लोगों को जानकारी हुई लोगों की आस्था भगवान राम के मंदिर के निर्माण के बाद अब गिद्धराज जटायु पर भी होने लगी है और यही वजह रहेगी लोगों ने गिद्धराज जटायु की पूजा भी शुरू कर दिए ग्रामीणों ने बकायदे गिद्धराज जटायु के ऊपर पुष्प चढ़ाएं और उनको छूकर प्रणाम भी किया काफी देर तक लोगों के भीड़ जमा रही उसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद वन विभाग ने गिद्धराज को अपने कब्जे में लेकर रवाना हो गई